SAMSUNG launches two new Smartwatch launches in India, Learn Price and Features
100% WATERPROOF WATCH
- भारत में सैमसंग की Gear Sport स्मार्टवॉच 11 दिसंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। ग्राहक 4 दिसबंर से इसके लिए प्री-बुकिंग कर सकेंगे। वहीं Gear Fit2 Pro फ्लिपकार्ट और सैमसंग स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
- टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने दो नए Gear Sport स्मार्टवॉच और Gear Fit2 Pro फिटनेस ट्रैक लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन डिवाइस की कीमत क्रमश: 22,990 रुपए और 13,590 रुपए निर्धारित की है
- Gear Sport और Gear Fit2 Pro को कंपनी ने कुछ सुधार के साथ पेश किया है। अब इसमें 5ATM (50 मीटर) तक वाटर रेजिस्टेंस दिया गया है। यूजर इसे पहनकर न सिर्फ बारिश या शावर का आनंद ले पाएंगे बल्कि स्विमिंग भी कर सकेंगे। कंपनी ने इसे 100 प्रतिशत वाटरप्रूफ डिवाइस बताया है।
- Gear Sport में 1.2-इंच का सर्कुलर AMOLED डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टवॉच के डिस्प्ले पर यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। सैमसंग Gear Sport में 1 गीगाहर्टज का डुअल-कोर चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें 768एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। इसमें 300एमएएच बैटरी दी गई है।
- 5ATM वाटर रेजिस्टेंस और थोड़ा कर्व्ड डिसप्ले के अलावा Gear Fit2 में सुधार के तौर पर जीपीएस सपोर्ट दिया गया है। वियरेबल फिटनेस बैंड में 1.5-इंच का कर्व्ड सुपर AMOLED डिसप्ले दिया गया है। यह डुअल कोर चिपसेट के साथ 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है।
No comments:
Post a Comment