New Smartphone Smartron t.phone P 5000mAh Battery - Gadgets News

Wednesday, 4 July 2018

New Smartphone Smartron t.phone P 5000mAh Battery

New Smartphone Smartron t.phone P 5000mAh Battery 

  • Rs.7,999/- में आने वाले किसी स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसमें जिस तरह के स्पेसिफिकेशन होने चाहिए वह सब इस स्मार्टफोन में दिखाई दिए हैं। फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इस स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। इस डिवाइस में आपको एक हाइब्रिड ड्यूल-सिम स्लॉट मिल रहा है। फोन में एक 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। हालांकि इसके फ्रट कैमरे में फेस ब्यूटी का फीचर दिया गया है जिसमें स्माइल करते ही फोटो क्लिक हो जाती है। इसके रियर कैमरा भी अच्छी फोटो खींचता है।
  • बैटरी बैकअप की बात करें तो यह आपको निराश नहीं करेगा। यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ उपलब्ध है। यदि आप अपने फोन का औसत उपयोग करते हैं तो दो दिन आराम से निकाल देता है। यहां पर एक कमी खलेगी कि बड़ी बैटरी के बावजूद फास्ट चार्जिंग नहीं है। इसे पूरी तरह चार्ज करने में लगभग ढ़ाई से तीन घंटे का समय लग जाता है।
  • अगर आपके मन में आता है कि स्मार्टरॉन टी.फोन पी 7,999 रुपये में अच्छा है या फिर किसी और विकल्प की ओर जाना बेहतर होगा। तो इस फोन को देखकर आप वाह नहीं कहेंगे लेकिन यदि बजट के अनुसार फोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं तो फिर इसे ना भी नहीं कहेंगे। यदि आप शाओमी फोन से इसकी तुलना करते हैं तो जहां परफॉर्मेंस में लगभग बराबर मिलेगा। 




No comments:

Post a Comment